AUSvsIND: आखिरी मैच में हार के बाद कप्तान आरोन फिंच ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 वनडे मैचो की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल किया। हालांकि पहले दो मैचों में जीत के बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मैच के दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 13 रन से मैच हार गई।

भारतीय टीम को मैच में मिली जीत

AUSvsIND: आखिरी मैच में हार के बाद कप्तान आरोन फिंच ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

तीसरे वनडे मैच के दौरान पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। टीम के ओपनर बल्लेबाज और मध्यक्रम के खिलाड़ी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पलट दिया। जिसके बदौलत टीम इंडिया 302 रन के स्कोर तक पहुच सकी बाद में टीम के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच में जीत दिला दिया।

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के कप्तान एरोन फिंच से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन बाकी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर सहयोग नहीं दे सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल से अच्छी पारी देखने को मिली जिसे देखकर ऐसा लगा की मैच ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच में जब हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच मैदान पर पहुचे तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया।

एरोन फिंच ने बताई हार की वजह

AUSvsIND: आखिरी मैच में हार के बाद कप्तान आरोन फिंच ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

मैच में हार के बाद जब एरोन फिंच से पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में टीम के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए कहा-

“मुझे लगता है कि हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किए, मैच में हार्दिक और जडेजा के बीच शानदार साझेदारी थी, जिसने हमसे मैच छीन लिया, अगर हमें उन विकेटों में से एक भी विकेट मिला होता, तो हम उन्हें 240 रन तक रोक सकते थे, हमने मैच के शुरूआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की।  हमने मैच में कई बदलाव किए थे उस लिहाज से यह अच्छा दिन था। दो स्पिनर प्रभावी रहे, यह हमारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है”

स्टार्क के चोट के बारे में बोले फिंच

AUSvsIND: आखिरी मैच में हार के बाद कप्तान आरोन फिंच ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरा मिचेल स्टार्क टीम का हिस्सा नहीं थे, स्टार्क के बारे में बोलते हुए फिंच ने कहा-

“आज हम मैच जीतने में असफल रहे, मैच में स्टार्क नहीं था, उसे मामूली सी चोट थी लेकिन वह टी-20 के लिए तैयार है। आज मैच में जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का योगदान नहीं दिया, तब मैक्सवेल और कैरी जैसे अन्य खिलाड़ियों ने टीम के लिए रन बनाए हैं। यह टीम के लिए काफी अच्छी बात है”