Anurag Thakur

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को प्रमोशन देते हुए देश का नया खेल मंत्री बनाया गया है। उन्हें खेल मंत्री किरेन रीजीजू की जगह ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अब पूर्व खेल मंत्री रीजीजू को अब कानून व न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। Anurag Thakur को खेल मंत्री बनने पर हरभजन सिंह व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुशी जाहिर की है।

देश के खेल मंत्री बने Anurag Thakur

anurag thakur

बुधवार को पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार में कईयों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं। तो वहीं कई युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को किरण रीजीजू की जगह देश का नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया है। उनके भाई अरुण धूमल इस समय बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं।

अनुराग ठाकुर ने एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है। अनुराग ठाकुर मई 2016 और फरवरी 2017 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष थे। इतना ही नहीं वह इससे पहले बोर्ड के सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर बुधवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के अंतर्गत राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे।

हरभजन ने के खेल मंत्री बनने पर जताई खुशी

Anurag Thakur को अब खेल मंत्री के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बागडोर भी सौंपी गई है। अनुराग के खेल मंत्री बनने पर क्रिकेट के गलियारों में काफी चहक नजर आ रही है। हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया।

जिसमें उन्होंने लिखा- ‘युवा, गतिशील, खेल के प्रति जुनूनी और खेल प्रशासन में अपार अनुभव रखने वाले अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनने की बधाई। पीएम मोदी इससे अच्छा खेल मंत्री नहीं चुन सकते थे।’

रवि शास्त्री ने भी दी बधाई

हेड कोच रवि शास्त्री के पास अनुराग ठाकुर के साथ काम करने का अनुभव भी है, क्योंकि जब ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, तब रवि शास्त्री बोर्ड के डायरेक्ट थे। ऐसे में हरभजन सिंह के अलावा रवि शास्त्री ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा- ‘पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को खेल मंत्री बनते देख खुशी हुई। अनुराग ठाकुर जी दोहरी खुशी के लिए मुबारकबाद।’