BREAKING NEWS: ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज से हुआ बाहर

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच 6 मार्च से 18 मार्च तक श्रीलंका की धरती पर एक ट्राई सीरीज खेली जानी है, लेकिन इस ट्राई सीरीज के शुरू होने से पहले ही श्रीलंकाई टीम के लिए बहुत बुरी खबर आ रही है.

दरअसल, इस ट्राई सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम के का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते पूरी ट्राई सीरीज से बाहर हो गया है.

एंजलो मैथ्यूज हुए ट्राई सीरीज से बाहर 

BREAKING NEWS: ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज से हुआ बाहर

आपकों बता दे, कि श्रीलंकाई टीम के मुख्य ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज ही वो खिलाड़ी है जो निदहास ट्राई सीरीज से बाहर हो गये है.

एंजलो मैथ्युज अपनी कालफ़ इंजरी के चलते ट्राई सीरीज से बाहर हुए है. आपको बता दे कि कालफ इंजरी पाँव के निचले हिस्से में होती है और इसी इंजरी के कारण एंजोला मैथ्यूज को सीरीज से बाहर रहना होगा.

इंजरी के कारण एंजलो मैथ्यूज हाल ही में बांग्लादेश के संग भी सीरीज नहीं खेल पाये थे अब एकबार फिर वह चोटिल हो गये है. जिसके चलते वह पूरी ट्राई सीरीज से बाहर हो गये है.

श्रीलंका के एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “एंजलो मैथ्यूज निदहास ट्रॉफी में खेलने के लिए बहुत  कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से, प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उसे चोट का सामना करना पड़ा है और अब वह ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं ले पायेगा.”

एंजलो मैथ्यूज के स्थान पर अब श्रीलंकाई टीम की कमान दिनेश चंदिमल के हाथ में होगी.

ऐसा रहा है एंजलो मैथ्युज का क्रिकेट करियर 

BREAKING NEWS: ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज से हुआ बाहर

आपको बता दे, कि एंजलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई टीम के लिए अबतक 72 टेस्ट 196 वनडे व 71 टी20 मैच खेले है. जिसमे एंजलो मैथ्यूज ने टेस्ट में 44.27 की शानदार औसत से 4914 रन, वनडे में 41.86 की औसत से 5107 रन व टी20 में 27.76 औसत से 1055 रन बनाए है. मैथ्यूज ने टेस्ट मैचों में 33 विकेट वनडे में 114 विकेट व टी20 क्रिकेट में 37 विकेट लिए हुए है.

श्रीलंका की आजादी के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर खेला जायेगा टूर्नामेंट

BREAKING NEWS: ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज से हुआ बाहर

आपकों यह भी बता दे, कि यह ट्राई सीरीज श्रीलंका की आजादी के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर रखा गया है. इस टूर्नामेंट को निदास ट्रॉफी नाम दिया गया है. यह ट्राई सीरीज एक टी20 फॉर्मेट में होगी. जो 6 मार्च से 18 मार्च के बीच होगी. इस ट्राई सीरीज में कुल 7 मैच खेले जायेंगे.

 

अगर आपकों यह आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज लाइक और शेयर करे.

NISHANT

खेल पत्रकार