Andre Russell 94 metre Six to hasaranga

RCB vs KKR: आईपीएल 2022 के छठवें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने 128 रन बोर्ड पर लगाए है। कोलकाता की बल्लेबाजी के खस्ता हालत के बीच आन्द्रे रसल (Andre Russell) आरसीबी के सबसे खतरनाक गेंदबाज की क्लास लगते हुए नजर आए हैं। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए रसेल ने हसरंगा की गेंद पर 94 मीटर लंबा छक्का जड़ा है।

Andre Russell ने हसरंगा को जड़ा 94 मीटर लंबा सिक्स

VIDEO: आंद्रे रसेल ने घुटने पर बैठकर हसरंगा को जड़ा 94 मीटर लंबा सिक्स, हक्के-बक्के रह गए दर्शक

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। पावरप्ले के दौरान ही टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा था। 11 ओवर के भीतर केकेआर के 6 विकेट गिर चुके थे, इस ओवर की चौथी 5वीं गेंद तक टीम का स्कोर सिर्फ 77 रन था। ऐसे में आंद्रे रसल (Andre Russell) ने विरोधी टीम पर आक्रमण करने का मन बनाया वो भी ऐसे गेंदबाज के सामने जिसने इस मैच में अपनी आग उगलती गेंदों से 4 विकेट हासिल कर चुका है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 11वे ओवर में हसरंगा गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की 5वीं गेंद पर उनका सामना बलशाली आंद्रे रसल से हो गया। स्पिनर ने रसल को ललचाने के लिए पैरों से हल्का आगे गेंद को फेंका, गेंद के पिच होते ही रसल (Andre Russell) ने अपने घुटने टेके और जोरदार तरीके से अपने हाथ घुमाते हुए मिड विकेट की दिशा में 94 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक भी चौंक गए।