रवि शास्त्री का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़, अफगानिस्तान के इस युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास

विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी अपना परचम लहरा नई पहचान बनाने की होड़ में निकल चुकें हैं. इस देश के खिलाडियों ने भले ही अभी तक सामूहिक रूप से शानदार प्रदर्शन न किया हो लेकिन इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इस बात को इन्होनें वैश्विक पटल पर कई बार साबित किया है. आईपीएल में राशिद खान अपना डंका पिछले सीजन से ही बजवा ही रहे हैं वहीं अब एक और अफगानी खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत के दम पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

दरअसल, अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक बना नया कीर्तिमान बनाया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काबुल रीजन की तरफ से खेलते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट के टीम के खिलाड़ी शफीकउल्लाह शफीक ने महज 89 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली है. शफीकउल्लाह ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 22 छक्के और 11 चौके लगाये. इस पारी के दौरान शफीकउल्लाह ने मैदान पर 103 मिनट का समय बिताया. 28 साल के शफीकउल्लाह अपनी टीम के कप्तान भी हैं.

टूटा रवि शास्त्री का रिकॉर्ड

रवि शास्त्री का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़, अफगानिस्तान के इस युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि अभी तक विकेट पर सबसे कम समय बिताने के बाद शतक बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री के नाम था जिसे भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेटर्स नहीं तोड़ पाए थे लेकिन इस रिकॉर्ड को इस अफगानी बल्लेबाजे ने अपनी पारी की बदौलत धवस्त कर दिया.

बूस्ट रीजन और काबूल रीजन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बूस्ट ने टॉस जीतकर पहले काबूल को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी काबूल की टीम ने इस मुकाबले की पहली पारी में शानदार पदर्शन करते हुए 106.1 ओवर में बूस्ट रीजन के सामने 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वहीं इस स्कोर का पीछा करने उतरी बूस्ट की टीम सिर्फ 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, इस दौरान बूस्ट की तरफ से वहीदुल्लाह शफाक ने सबसे अधिक 80 रन बनाए. फिर 163 रनों की मजबूत बढ़त के साथ काबूल की टीम ने मैच के आखिरी दिन शफिउल्लाह के दोहरे शतक की मदद से 312 रन बनाए. इस शानदार पारी की बदौलत शफीकउल्लाह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,