पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, कह डाली ये बड़ी बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी बातें रखते हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बोर्ड को जिम्मेदार ठहराते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि बोर्ड ने जो बोया है वह उसे ही काट रहा है।

क्लब टीम जैसा क्रिकेट खेल रही है पाकिस्तान टीम

शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां, पहले टेस्ट मैच को 101 रनों के बड़े अंतर से गंवाने के बाद अब दूसरे मैच में भी किवी टीम ने पाकिस्तान पर 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। लगातार पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन को देखकर रावलपिंडी एक्सप्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम क्लब टीम जैसा क्रिकेट खेल रही है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“वो पाकिस्‍तान की टीम को क्‍लब टीम इसीलिए कह रहे हैं, क्‍योंकि इनको टीम में ऐसे बच्‍चे चाहिए थे, जो बीच में से मांग निकालकर, बाल सीधे करके और आंखों में सूरमा लगाकर स्‍कूल भेज जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि न तो टीम में और न ही मैनेजमेंट में परिपक्‍वता नजर आई। न्‍यूजीलैंड में दो पारी के बाद समझ जाते हैं कि वहां पर गेंद को तैराना होता है, मगर ऐसा कुछ नजर ही नहीं आ रहा। टेस्‍ट में अनुभव चाहिए।”

जो बोया वो काट रहा है पाकिस्तान बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आगे गुस्सा दिखाते हुए ये तक कह दिया है कि बोर्ड ने जो बोया है उसे ही तो काटेगा। उन्होंने आगे कहा,

“औसत खिलाड़ी लाते रहेंगे, औसत खिलाड़ी खिलाते रहेंगे। औसत टीम बनाते रहेंगे, औसत ही रिजल्‍ट आते हैं और औसत ही काम करते रहेंगे। पाकिस्‍तान जब भी टेस्‍ट क्रिकेट खेला, तब तब उसकी पोल खुलती रहेगी। ये लोग स्‍कूल स्‍तर की क्रिकेट खेल रहे हैं और मैनेजमेंट ने स्‍कूल स्‍तर का क्रिकेटर बना दिया है।”

खराब स्थिति में है पाकिस्तान की टीम

शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां, जोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान टीम ने 101 रनों से गंवा दिया था। अब दूसरे मैच में भी कीवी कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि अभी दूसरी पारी का खेल बचा है, जिसके बाद ही सीरीज की विजेता टीम सामने आएगी।