अजिंक्य रहाणे

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल 13 फरवरी से चेन्नई में 4 टेस्ट मैंचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, लेकिन जिसे लेकर भारतीय टीम और विरोधी टीम अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. हाल ही में मेहमान टीम ने अपनी दूसरे मैच की प्लेइंग 11 टीम की घोषणा भी कर दी है.

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के बचाव में उतरे अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे
PC:ANI

फिलहाल दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी, अभी तक इसकी लिस्ट जारी नहीं हुई है. उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के उप कप्तान रहाणे ने हिट मैन का बचाव किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर भी बयान दिया है.

अजिंक्य रहाणे ने कप्तान विराट को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया है, इस बयान को अब क्रिकेट नेक्स्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के लिए साझा किया है. पहले टेस्ट में रोहित दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. जिसके चलते फैंस का गुस्सा भी उन पर फूटा था.

टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी हैं रोहित शर्मा- अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे-रोहित

हालांकि हाल ही में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के प्रदर्शन का रहाणे बचाव करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि,

‘रोहित टीम में सदस्य के तौर पर बेहद जरूरी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वो एक अलग तरह के प्लेयर हैं, ऐसे में आप उन्हें सिर्फ 5-6 पारियों के तौर पर जज नहीं कर सकते हैं. वह मैच विजेता हैं, और यह एक खिलाड़ी में विश्वास रखने के बारे में है’. 

इसके साथ ही उन्होंने अश्विन के गेंदबाजी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार तरीके से विरोधियों के खिलाफ बॉलिंग की. तो वहीं अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, मेरा मुख्य फोकस इस बात पर है कि मैं अपनी टीम के लिए कैसे प्रदर्शन कर सकता हूं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि, पहले टेस्ट मैच में क्या हुआ.

इंग्लैंड के हर खिलाड़ी का सम्मान करते हैं- अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा कि, ‘जैसे कि मैं पहले भी कई बार दोहरा चुका हूं, कि विराट कोहली हमारी टीम के कप्तान हैं, और रहेंगे’. इंग्लैंड टीम में हुए बड़े बदलाव पर बात करते हुए उप कप्तान ने कहा कि यह उनकी रोटेशन रणनीति है.

हम उनके हर खिलाड़ी का सम्मान करते हैं और हर एक को बेहतरीन खिलाड़ी की लिस्ट में देखते हैं, न कि किसी को व्यक्तिगत तौर पर आंकते हैं. पहले मुकाबले में 227 रनों से हारकर भारतीय टीम सीरीज पर 1-0 से पीछे चल रही है. यहां तक कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है और अब टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है.