रवि शास्त्री-INDvsAUS

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज पर 1-1 की बराबरी पर बनी हुईं हैं. जबकि सीरीजी का तीसरा यानी सिडनी मैच ड्रॉ हुआ है. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिर टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. जो सीरीज के लिए काफी अहम साबित होगा. ऐसे में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में क्या भारतीय टीम इतिहास रच पाएगी, इस पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.

ब्रिस्बेन में भारतीय टीम की जीत, रवि शास्त्री को साबित कर सकती है झूठा

अजिंक्य रहाणे-रवि शास्त्री

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट को अपने नाम जरूर करना चाहेगी. ऐसे में यदि ये कारनामा करके टीम इंडिया इतिहास रच देती है, तो भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री झूठे साबित हो सकते हैं. फिलहाल रिकॉर्ड के मुताबिक देखें तो इस टेस्ट मुराबले  पर जीत हासिल करनवा टीम इंडिया के लिए मुमकिन नहीं होगा.

इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह रही है कि, बीते 32 सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्टेडियम में सभी मुकाबला जीतती आई है, जबकि टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ग्राउंड में जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई है. यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि, भारतीय टीम का ब्रिस्बेन रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. जिससे क्रिकेट फैंस भी चिंता में डूबे हुए हैं.

विराट के बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाले बन जाएंगे दूसरे भारतीय कप्तान!

विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे

ब्रिस्बेन में भारतीय टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें से एक भी मुकाबले में भारतीय टीम को जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में यदि इस बार ब्रिस्बेन टेस्ट मैच को भारतीय टीम अपने नाम करने में सफल साबित होती है, तो विराट कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे दूसरे भारतीय कप्तान होंगे, जो कंगारूओं को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में शिकस्त देंगे .

साल  2018 और 19 की बात है, जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर सीरीज में हराया था. इसलिए अब एक नया इतिहास रहने का मौका साल 2020-21 में अजिंक्य रहाणे के पास है.

अजिंक्य रहाणे का 1 कारनामा, रवि शास्त्री के इस बयान को झूठा साबित कर सकता है

रवि शास्त्री-अजिंक्य रहाणे

हाल ही की बात है, जब भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री 71 साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज पर अधारित एक किताब लॉन्च के मौके पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान रवि शास्त्री ने विराट कोहली की तारीफ में बढ़-चढ़कर कसीदे पढ़े थे.

रवि शास्त्री ने  अपने बयान में कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि,

’71 साल के दिल टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीतने में मिलने वाली संतुष्टि काफी ज्यादा थी. ऐसे में विराट कोहली की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर और बाहर दोनों में मिली जीत की इस उपलब्धि को काफी लंबे वक्त तक किसी और भारतीय कप्तान को दोहराते हुए नहीं देख रहा हूं. जो कारनामें विराट कोहली अपनी कप्तानी में कर चुके हैं, ऐसा शायद अब कोई भारतीय कप्तान ना कर पाए.”