Ajinkya Rahane will captain Mumbai in Syed Mushtaq ali trophy

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की नैशनल टीम में वापसी की कोई भी उम्मीद नहीं है। लेकिन इसके बावजूद घरेलू क्रिकेट में रहाणे का कद कम नहीं हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपनी अगुवाई में दिलीप ट्रॉफी 2022 के सत्र में वेस्ट जोन को 12 साल बाद चैंपियन बनाया था। अब एक बार फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दायें हाथ के बल्लेबाज को मुंबई टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है।

Ajinkya Rahane को मिली मुंबई की कप्तानी

ajinkya-rahane - India vs New Zealand: Team India to shield Ajinkya Rahane from 'outside noise' - Telegraph India

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर से होने वाली है और मुंबई अपना पहला मुकाबला मिजोरम के खिलाफ खेलने वाली है। मुंबई अपने सभी मैच राजकोट में खेलेगी और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से सजी टीम की कमान संभालेंगे। सलिल अंकोला की अगुवाई में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को मुंबई की टीम में चुना है । गेंदबाजी विभाग में शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे शामिल हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के लिए मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोर, प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अमन खान, सैराज पाटिल, मोहित अवस्थी.

Ajinkya Rahane की कप्तानी में वेस्ट जोन ने जीती दिलीप ट्रॉफी

Image

गौरतलब है कि हाल ही में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में वेस्ट जोन ने 12 साल के इंतजार के बाद दिलीप ट्रॉफी अपने नाम की थी।  फाइनल मुकाबले की तो वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी ओर से हेत पटेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, हालांकि वे 2 रन से शतक से चूक गए। वहीं 270 के जवाब में दक्षिण ने पहली पारी में 327 रन बनाए। लिहाजा पश्चिम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज 57 रनों का पीछा करने से किया।

इस बार यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने दक्षिण पर हमला बोलते हुए क्रमश: 265 और 127 रन बनाते हुए अपनी टीम को 585 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचा दिया। जिसके तहत दक्षिण को 529 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए हनुमा विहारी की अगुवाई वाली टीम सिर्फ 234 रनों पर सिमट गई।