भारतीय टीम के चयन समिति में 3 पद हैं खाली, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया है अब आवेदन

बीसीसीआई में फिलहाल सीनियर चयन समिति में 3 पद खाली खाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे है। बीसीसीआई के चयन समिति के लिए 4 भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह और शिव सुंदर दास ने अपने संबंधित क्षेत्रों से खाली पद के लिए आवदेन भरा है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर ने एक बार फिर चयन समिति के पद के लिए आवेदन किया है।

तीन पद के लिए चार पूर्व क्रिकेटर रेस में शामिल

भारतीय टीम के चयन समिति में 3 पद हैं खाली, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया है अब आवेदन

बीसीसीआई में खाली 3 पदों के लिए 4 भारतीय खिलाड़ियों ने आवेदन किया। खास  बात यह है की इन चार खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ी मनिंदर सिंह और अजित अगरकर ऐसे है जिन्होंने पिछली बार भी इस पद के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हे उस समय मौका नहीं मिला था, लेकिन अब वह चयन समिति में शामिल होने के प्रवल दावेदार हो सकते है।

अजित अगरकर के पास 231 अंतरराष्ट्रीय मैच (191 वनडे, 26 टेस्ट और 4 टी-20) खेलने का अनुभव है जिसके बदौलत वह वह चेयरमैन के पद के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं। वही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा भी अपने अनुभव के बदौलत चयन समिति में शामिल होने के प्रबल दावेदार है।

सुनील जोशी को छोड़ना पड़ सकता है पद

भारतीय टीम के चयन समिति में 3 पद हैं खाली, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया है अब आवेदन

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता फिलहाल सुनील जोशी है, लेकिन उम्मीद है की अजित अगरकर के समिति का हिस्सा बनने के बाद सुनील जोशी को पद छोड़ना पड़ सकता है। सुनील जोशी के पास 84 अंतरराष्ट्रीय मैच (15 टेस्ट और 69 वनडे) मैच खेलने का अनुभव है और वह अब तक चयन समिति के चेयरमैन थे, ऐसी स्थिति में लोढ़ा समिति के नियमों के अनुसार उन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ेगा।

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर चेतन शर्मा भी चयन समिति में जगह बनाने के प्रवल दावेदार है। चेतन शर्मा के पास 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने आवेदन करते हुए कहा की- हां, मैंने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन भरा है, मुझे पैनल का सामान्य सदस्य होने में कोई परेशानी नहीं होगी।

कौन से पूर्व खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के चयन समिति में 3 पद हैं खाली, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया है अब आवेदन

बीसीसीआई के पास खाली पदों में जो चार खिलाड़ी आवेदन किए है उसमें अजित अगरकर और चेतन शर्मा चयन समिति में शामिल होने के प्रबल दावेदार है। वही मनिंदर सिंह और शिव सुंदर दास में से किसी एक को समिति का हिस्सा बनाया जा सकता है।

हालांकि शिव सुंदर दास के लिए एक मुश्किल यह है की उनके राज्य के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती जूनियर पैनल में शामिल हैं तो बीसीसीआइ शायद ओडिशा से जूनियर और सीनियर चयन समितियों में दो लोगों को शामिल नहीं करना चाहे। ऐसे में मनिंदर चयन समिति के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बन सकते है।