केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी को हुआ वायरल इन्फेक्शन, पहला टेस्ट खेलने पर छाए संकट के बादल

भारतीय क्रिकेट टीम अपना आगामी सीरीज मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने को लेकर पूरी तरह तैयार हो गयी है, जिसका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को केपटाउन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

वायरल से पीड़ित हुए जड्डू 

केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी को हुआ वायरल इन्फेक्शन, पहला टेस्ट खेलने पर छाए संकट के बादल

होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले टीम इण्डिया के खिलाड़ियों को लेकर एक बडी़ खबर सामने आ रही है, जिसमें भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को दो दिनों से वायरल फीवर से पीड़ित बताया जा रहा है।ऐसे में बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और इसके लिए केपटाउन के स्थानीय मेडिकल से लगातार संपर्क किए हुए हैं।

अस्पताल में किए गए भर्ती

केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी को हुआ वायरल इन्फेक्शन, पहला टेस्ट खेलने पर छाए संकट के बादल

स्थानीय चिकित्सा दल के साथ विचार-विमर्श करके बीसीसीआई मेडिकल टीम ने अंत में यह फैसला किया है कि, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को वायरल फीवर के इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती किया गया और उन्हें पूरी तरह से अगले 48 घंटे में ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है है।ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला मैच के दिन सुबह लिया जाएगा,जो कि 5 जनवरी को दिन होगा।

धवन हुए पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट

Image result for shikhar dhawan INJURED

इस बीच, भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के फिट होने की पुष्टि मिल रही  है,जिसके बाद अब पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध होने की बात कह रही है।

घुटने मे लगी थी चोट

Image result for shikhar dhawan INJURED

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाते वक्त भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को घुटने में चोट लग गयी थी,जिसके बाद एक बार ऐसी खबरे सामने आने लगी थी कि वह पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नही रहेगे। पर अब उनके उपलब्ध होने के बाद इन खबरों पर पूरी तरह विराम लग गया।

देखिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), एम विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्दिमा साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।