अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर की हुई बम ब्लास्ट में मौत, क्रिकेट जगत में दुःख का मौहाल

अफ़ग़ानिस्तान के अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी की शनिवार (3 अक्टूबर) को सड़क पर हुए एक विस्फ़ोट में मौत हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान के नांगरहर प्रातः में यह घटना हुई. इस हादसे में उनके परिवार के सात सदस्यो की भी मौत हुई है..अफ़ग़ान मीडिया के अनुशार, कार में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए 30 से अधिक लोग घायल हुए है.

अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी की हुई मौत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर की हुई बम ब्लास्ट में मौत, क्रिकेट जगत में दुःख का मौहाल

अफ़ग़ानिस्तान के अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी की शनिवार को एक कार ब्लास्ट में मौत हो गई है. यह विस्फोट पूर्वी नांगरहर प्रातः के पूर्वी इलाके गानीखिल जिला में गवर्नर कंपाउंड के नजदीक हुआ.

अफ़ग़ानिस्तान के अंपायर शिनवारी वनडे क्रिकेट में कर चुके है अंपायरिंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर की हुई बम ब्लास्ट में मौत, क्रिकेट जगत में दुःख का मौहाल

36 वर्षीय शिनवारी 2017 में गाजी अमानुल्लाह रीजनल वनडे में अंपायरिंग कर चुके है और 2017-18 में शाह अब्दाली 4 दिवसीय टूर्नामेंट के साथ-साथ वह कई अंतर्राष्ट्रीय मैचो में भी अंपायरिंग कर चुके है. शांत स्वाभाव के दिखने वाले इस अंपायर ने मैदान में कई सफल मैच खिलाए है.

शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में 6 मैचों में अंपायरिंग कर चुके है. साथ ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 6 मुकाबलों में अंपायरिंग की है. वही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2017  में पहली बार अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंपायरिंग की थी.

अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच हुए मुकाबले में उन्हें दूसरी बार भारत के लखनऊ शहर में बने इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा मौका मिला था. जिसके बाद उन्हें कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग करते हुए नहीं देखा गया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में भी अंपायरिंग कर चुके है शिनवारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर की हुई बम ब्लास्ट में मौत, क्रिकेट जगत में दुःख का मौहाल

वनडे क्रिकेट 2017 और 2019 में अंपायरिंग कर चुके, बिस्मिलाह जन शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में भी अंपायरिंग की है. उन्होंने 6 टी20 फॉर्मेट के मुकाबलों में अंपायरिंग की है. साल 2018 में उन्होंने पहली बार शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अंपायरिंग की थी.

वही साल 2020 में ग्रेटर नॉएडा में हुए अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबले में बिस्मिलाह जन शिनवारी को अंपायरिंग का भार सभालने को दिया गया था. जिसमें उन्होंने अपने अंपायरिंग अनुभव से मुकाबले को आखिरी समय तक सफल बनाया.

6 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले शिनवारी को बड़े और अनुभवी अंपायरों में गिना जाता हैं. उन्हें क्रिकेट जगत में एक अच्छे अंपायर के रूप में देखा गया है. लेकिन शनिवार को हुए हादसे ने उनके जीवन और परिवार की जिंदगी को बदल कर रख दिया है.