Sri Lanka Team

पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka Team) की भिड़ंत के साथ एशिया कप 2022 का अंत हो गया है। टूर्नामेंट का आखिरी और फाइनल मैच बीते रविवार यानी 11 सितंबर को खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 171 रनों का टारगेट पाकिस्तानी टीम को दिया। दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी पाक टीम बल्लेबाजी में बेहद ही खराब नजर आई, जिस वजह से वह निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में बुरी तरह से नाकामयाब हुई। पाक की इस हार से जितनी खुशी भारतीय फैंस को हुई, उसे कई गुना ज्यादा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस खुश नजर आए।

Sri Lanka Team की जीत से खुश हुए अफगानिस्तान फैंस

Sri Lanka Team

फाइनल मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Team) के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद अफगानिस्तान के फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान की हार का जश्न इस कदर मनाया,  जैसे कि यह उनकी टीम की जीत हो। दरअसल, सुपर- 4 स्टेज के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में जीत पाक टीम की हुई थी, जिसके बाद टीम के फैंस जीत का जश्न जोरों-शोरों से मनाते हुए नजर आए थे।

साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान टीम के फैंस के साथ हाथापाई भी की थी। ऐसे में जब पाक टीम फाइनल मुकाबला हार गई, तो अफगानी फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। वह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में टीम की हार का जश्न मनाते हुए दिखे। इसका वीडियो अफगानिस्तान के एक पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

Sri Lanka Team ने पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की जीत

Sri Lanka Team

पाकिस्तान ने मैच की शुरुआत भले ही टॉस जीतकर की हो, लेकिन अंत हार के साथ किया। टॉस जीतकर बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पारी की खराब शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके।

लेकिन भानुका राजपक्षा ने टीम के लिए गजब का प्रदर्शन करते हुए 71 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही वानिंदु हसरंगा के साथ शानदार साझेदारी की। भानुका की पारी और साझेदारी के दम पर टीम ने 171 रनों का पहाड़नुमा टारगेट सेट किया। जिसको पकिस्तान की टीम खराब बल्लेबाजी के साथ हासिल करने में बुरी तरह असफल हुई।