Afganistan captain asghar says" hopefully-give-us-confidence-"
Sports vision

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहे मुकाबले के लिए अफगानिस्तान को नया कप्तान असगर स्टानिकजाई मिला और अब वह पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं और इस बात की ख़ुशी उनके अंदर काफी है. बता दें कि, 14 जून से भारत और अफगानिस्तान के बीच शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए सभी खिलाड़ी तैयार हैं. असगर ने इस मुकाबले से पहले खास बातचीत में कहा की यह काफी दिलचस्प होने जा रहा है.

साथ ही भारत के साथ पहली बार टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहे असगर स्टानिकजाई ने क्रिकेटनेक्स्ट से इसको लेकर अपनी रणनीति बताई.

AFGvIND test match starts from 14 june and here is the Afgan squad
Credit: India.com

14 जून से शुरू हो रहे भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबले में सभी खिलाड़ी मैदान में धमाल मचाने को तैयार हैं. तो वहीं असगर ने इस मुकाबले से पहले खास बात साझा की है और बताया की यह मुकाबला उनके लिए बेहद ख़ास होने जा रहा है. बता दें कि इस मुकाबले के लिए असगर के अलावा टीम में मोहम्मद सहजाद, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नाबी जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. तो असगर कहते हैं कि, वह पहली बार भारत के साथ टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहे हैं और उनके लिए यह काफी रोमांचक और यादगार होने जा रहा है.

Afganistan captain asghar says" hopefully-give-us-confidence-"
Sports vision

क्रिकेटनेक्स्ट की खबर के मुताबिक़, असगर कहते हैं कि, वह इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और यह मुकाबले जीतना उनके लिए काफी यादगार रहेगा. इसके अलावा अगर वह इसमें विजय प्राप्त करते हैं तो सभी खिलाड़ियों को खासा अनुभव प्राप्त होगा. गौरतलब है कि, अफगानिस्तान के युवा कप्तान असगर स्टानिकजाई अभी 30 वर्ष के हैं लेकिन वह मैदान में अपना बेस्ट देने को तैयार हैं.

आगे असगर कहते हैं कि, एक साथ टी-20 और टेस्ट मैच के लिए तैयारी करना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे.