Adam Zampa

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके चलते वे इस बार अनसोल्ड रहे. एडम जंपा पिछले साल आरसीबी का हिस्सा थे. हालांकि कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण वे बीच आईपीएल में टीम को छोड़ कर वापसी ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. ऐसे में अब इस बार मेगा नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिलने पर एडम जंपा (Adam Zampa) ने बहुत बड़ा बयान दिया है.

Adam Zampa ने अनसोल्ड रहने पर दिया बड़ा बयान

Adam Zampa

ऑस्ट्रेलिया के शानदार लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बखूबी जाने जाते हैं. वे अपनी जादुई लेग स्पिन से किसी भी बल्लेबाज़ का शिकार करने की क्षमता रखते हैं. ग़ौरतलब है कि इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस शानदार खिलाड़ी पर 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. जिससे सबको काफी हैरानी भी हुई. ऐसे में अब एडम ज़ाम्पा ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में ना खरीदे जाने के संदर्भ में बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने प्लेबैक पॉडकास्ट पर कहा है,

“मैं दुर्भाग्य से आईपीएल नीलामी में चूक गया। ईमानदारी से कहूं मैं इसके लिए बहुत ज्यादा भावुक नहीं हूं.  मैंने सोचा था कि अगर कभी किसी साल मुझे वहां फिर से मौका मिलता (आईपीएल), तो यह इस साल होता. जिस तरह से मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और, व्यक्तिगत दृष्टिकोण से, मैं अपने खेल की तरह उस बिंदु पर महसूस करता हूं जहां मैं केवल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं,”

एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) ने आगे कहा कि,

“अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वह है और उसके बाद अगली चीज आईपीएल है। एक विदेशी स्पिनर के रूप में यह बहुत कठिन है, खासकर यदि आप मिस्ट्री स्पिनर ना होकर सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर हैं.”

आईपीएल मेगा ऑक्शन पर भी दी ज़ाम्पा ने अपनी प्रतिक्रिया

Adam Zampa

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) ने कहा कि,

“मेगा ऑक्शन, जिस तरह से निकला, उन्होंने तेज गेंदबाजों पर बहुत पैसा खर्च किया, ऑलराउंडरों पर बहुत पैसा खर्च किया और यहां तक ​​​​कि बल्लेबाजों को भी अच्छा पैसा नहीं मिला। उन्हें केवल ठीक-ठाक पैसा मिला. और फिर एक बार जब वह सारा पैसा खर्च हो गया, तो उन्हें लगा ‘ठीक है, हमें अब कुछ स्पिनरों की ज़रूरत है,’ और आमतौर पर उन्हें लगता है कि लोकल खिलाड़ी ये काम ठीक-ठाक कर सकते हैं. मुझे लगता है कि शायद अगले साल आईपीएल खेलने का मौका मिल सकता है. मुझे लगता है कि मैं आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी के स्क्वाड के लिए मूल्यवान अतिरिक्त होउंगा, खासकर जिस तरह से मैं इस समय गेंदबाजी कर रहा हूं.”

एडम ज़ाम्पा के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो, ज़ाम्पा ने आईपीएल का अपना डेब्यू मुकाबला साल 2016 में राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला था. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में इतने मुकाबले तो नहीं खेले, लेकिन ज़ाम्पा को जितना भी खेलने का मौका मिला, उसमें इन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है.

एडम ज़ाम्पा ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 7.73 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 21 विकेट लिए हैं, साथ ही इनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन एक मुकाबले में 6 विकेट लेकर 19 रन रहा है.