अपने ज़माने के सुपरहिट हीरोज में रहे सुनील शेट्टी ने अपनी एक्टिंग और शांत स्वभाव से लाखों दिलो का दिल जीत चुके हैं. लेकिन अब उनकी बेटी आथिया शेट्टी ने हाल ही में अपना एक फोतोशूट कराया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सुनील शेट्टी की बेटी आथिया फोटोज में दुल्हन बनी हुई है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है.
के एल राहुल की गर्लफ्रेंड है आथिया शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी जितना अपनी फिल्म के बारे में चर्चा में नहीं रहती हैं, उससे ज्यादा वो अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में आथिया ने अपने बॉयफ्रेंड के एल राहुल के बर्थडे पर एक प्यारी पोस्ट की थी.
आथिया शेट्टी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर के एल राहुल के बर्थडे पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इसमें अभिनेत्री आथिया शेट्टी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल के कंधे पर झुककर हंसते हुए नज़र आ रही हैं.
उसी तस्वीर में के एल राहुल भी हंसते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही आथिया ने इस तस्वीर पर लिखा कि “हैप्पी बर्थडे, माय पर्सनल”. टैग के साथ ही इस तस्वीर को शेयर किया हैं. इस तस्वीर में ये दोनों बेयद ही खूबसूरत दिख रहे हैं.
आथिया का ग्लैमरस फोटोशूट
आथिया ने वेडिंग गाउन में पोज दिया है. इन दिलचस्प वेडिंग इंस्पायर्ड तस्वीरो को आथिया शेट्टी ने अपने इन्स्ताग्राम पेज पर शेयर किया है. दरअसल एक वेडिंग मैगज़ीन के लिए आथिया ने शानदार ब्राइड बन फोटोशूट करवाया है.
जिसमे वो ग्रे कलर के हैवी एंब्रायडरी बाले गाउन को पहने हैं. प्लान्ज़िंग नेकलाईन और स्लीवलेस गाउन के साथ बाजुओं पर लगाया गया बाजूबंद काफी आकर्षक दिख रहा है. वहीँ खुले मेसी बालो में आथिया ब्राइडल गोल देने में सफल रही हैं.
इस शूट के दौरान आथिया शेट्टी बड़ी ही अच्छे रूप में देखी गई. आथिया ने अपने पापा सुनील शेट्टी के कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. साथ ही वो एक-दो फिल्म्स भी कर चुकी हैं. जिसके बाद उन्हें और मेहनत करते हुए देखा जा रहा है.
मैगज़ीन के आलावा इस तस्वीर में भी आथिया दिखी बेहद खूबसूरत
मैगज़ीन के कवर फोटोशूट के आलावा भी आथिया की और भी कई तस्वीरें हैं. जिसमें वे बेहद खोबसूरत नज़र आ रही हैं. रेड एंड येलो मल्टीकलर सनशाइन लंहगे में ब्राइडल लुक में आथिया शेट्टी रेडी हैं. जिसमे उन्होंने हाफ स्लीव और हार्टनेकलाइन स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ पैर किया हैं.
जबकि गोल्डन ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं. वहीँ पाउडर पिंक कलर के लंहगे जिस पर सिल्वर कलर की एंब्रायडरी की गई थी, बेहद दिलचस्प है. आथिया शेट्टी का यह लंहगा ब्राइडल के लिए किसी खूबसूरत ड्रीम सा है. सगाई से लेकर रिसेप्शन तक के लिए परफेक्ट इस ड्रीमी लंहगे में आथिया शेट्टी बेहद सिंपल नज़र आ रही हैं.