आरोन फिंच

आईपीएल 2021 की नीलामी का इंतजार खत्म हो चुका है, और आज चेन्नई में आरोन फिंच समेत बाकी खिलाड़ियों की बोली लगाई जा चुकी है. इस बार बड़ी नीलामी के बजाय मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया है. इस लीग का इंतजार सिर्फ भारतीय प्लेयरों को ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी रहता है. क्योंकि यह दुनियाभर की सबसे रोमांचक लीग में गिनी जाती है. जिसमें हर देश के खिलाड़ी शामिल होते हैं. इस बार नीलामी के लिए कुल 292 क्रिकेटर्स का नाम फाइनल किया गया है.

बीते साल आईपीएल में ऐसा रहा आरोन फिंच का रिकॉर्ड

आरोन फिंच

फिलहाल हम बात करेंगे ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच की, जिन्हें इस साल आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. बीते साल उन्होंने 12 मैच खेलते हुए सिर्फ 268 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 22.33 की औसत से बल्लेबाजी की थी. साल 2020 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम से जोड़ा था.

अब तक 8 फ्रेंचाजियों का हिस्सा रहे हैं आरोन फिंच

आरोन फिंच-आईपीएल

आरोन फिंच अब तक अपने आईपीएल करियर में राजस्थान, मुंबई, पंजाब और आरसीबी समेत कुल 8 फ्रेंचाजियों के साथ खेल चुके हैं. इस बार वो 9वीं फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे. वनडे में फइंच का बल्लेबाजी औसत 41.86 का है, जबकि टी-20 में उनका औसत 37.7 का है. साल 2010 में उन्होंने अपना पहला आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था.

बेस प्राइस – 1 करोड़

मिलने वाली राशि

खरीदने वाली टीम – अनसोल्ड