IPL 2022 Aakash chopra talks about west indian all rounder odean smith
IPL 2022 Aakash chopra talks about west indian all rounder odean smith

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो किसी ना किसी मसले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते ही रहते हैं. इन दिनों आईपीएल 2022 में खेले जा रहे लीग स्टेज के मुकाबलों में कमेंट्री करने के साथ ही आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मंयक अग्रवाल की टीम पंजाब किंग्स की कमजोरियों को उजागर किया है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

‘विकेट ले या नहीं 40 रन जरूर देता है’

 Aakash Chopra on odean smith

दरअसल आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ पंजाब के गेंदबाजी लाइन-अप की सबसे कमजोर कड़ी हैं. अभी तक के मुकाबलों में देखा जाए तो ओडियन स्मिथ ने काफी ज्यादा निराश किया है. वो चाहे गेंदबाजी में हो या फिर बल्लेबाजी में हो. दोनों ही क्रम में वो टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या रहे हैं. लेकिन, उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं.

ओडियन स्मिथ के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘PBKS की बल्लेबाजी बहुत मजबूत है. लेकिन, कई बार उन्हें उनकी गेंदबाजी की वजह से नुकसान होता है. ओडियन स्मिथ की गेंदबाजी उनके लिए परेशानी का सबब है. वह विकेट ले या नहीं, वह चार में 40 रन देते ही देते हैं कई बार तो 3 ओवर में भी वो इतना पिटा देते हैं.’

इन गेंदबाजों की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर ने पढ़े कसीदे

 Aakash Chopra on PBKS

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

‘कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर उनके प्रमुख गेंदबाज हैं. राहुल को आखिरी गेम में काफी मार पड़ी थी. लेकिन, हर बार ऐसा नहीं होगा. वैभव अरोड़ा ठीक कर रहे हैं.’

अब तक के 5 मुकाबलों पर ओडियन स्मिथ के रिकॉर्ड को देखें तो मौजूदा आईपीएल सीजन के पांच मैचों में उनकी विरोधियों ने जमकर धुनाई की है.

ओडियन स्मिथ ने 12.14 की सबसे ज्यादा इकोनॉमी रेट से आईपीएल 2022 में रन लुटाते हुए अब तक सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम किए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ तो उनके 1 ओवर में 30 रन पड़े थे. इस ओवर में उन्हीं के हमवतन आंद्रे रसेल ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी थी. ऐसे में आकाश चोपड़ा की ओर से दिया गया इस बयान को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.