आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम आज श्रीलंका के साथ आखिरी टी20 खेलेगी. यह साल  का आखिरी मैच भी होगा. इसके बाद टीम को सबसे महत्वपूर्ण दौरे के लिए निकलना है. यह दौरा है दक्षिण अफ्रीका का. जिसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम का भी एलान कर दिया है. हाल ही में टेस्ट के बाद एकदिवसीय सीरीज के लिए भी टीम का चयन हो गया है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट 6 एकदिवसीय मैच और 3 टी20 खेलेगी.

इस दौरे के लिए चुनी गयी एकदिवसीय टीम को लेकर भले ही कुछ लोग सवाल उठा रहे हों, लेकिन कमेंटेटर और क्रिकेट एनालिस्ट आकश चोपड़ा इस टीम के चयन से ससंतुष्ट हैं. उन्हें विश्वास है कि यह टीम दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराने में सक्षम होगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस कारण केएल राहुल  की वापसी नहीं हुई.

राहुल की वापसी इसी वजह से हो सकती थी, लेकिन..-

इस वजह से नहीं मिली केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे में जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया वजह

आकश चोपड़ा ने espn के एक कार्यक्रम में टीम चयन को लेकर विश्लेषण कर रहे थे. जहां कह टीम के चयन से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है वह पूरी तरह से संतुलित टीम है. रही  बात केएल राहुल की तो उनके लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने अच्छा खेल दिखाया है. लेकिन राहुल की टीम में वापसी केवल एक बैकअप ओपनर के रूप में हो सकती थी. लेकिन उस क्रम में अजिंक्य रहाणे पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया, इस लिए केएल राहुल अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

3 ओपनर, 7 मध्यक्रम बल्लेबाज, 4 तेज गेंदबाज, 3 स्पिनर-

इस वजह से नहीं मिली केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे में जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया वजह

 

आकश चोपड़ा ने कहा, अगर इस फैक्टर को छोड़ दिया जाए तो पूरी टीम को बहुत सोंच समझ के चुना गया है. टीम में 3 सलामी बल्लेबाज, 7 मध्य क्रम बल्लेबाज  4 तेज गेंदबाज 3 स्पिनर चुने गये हैं. इस पूरे क्रम को देखकर लगता है कि टीम दक्षिण अफ्रीका में अच्छा करने जा रही है.

टीम 5 गेंदबाज विशेष परिस्थितियों में 6 के साथ उतर सकती है-

इस वजह से नहीं मिली केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे में जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया वजह

चोपड़ा ने कहा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज और हार्दिक पंडया को मिलाकर 6 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में टीम को हार्दिक पंडया को छठे गेंदबाज के तौर पर उतरना चाहिए. जबकि 5 गेंदबाज स्पेशलिस्ट होने चाहिए.

NISHANT

खेल पत्रकार