AUSvsIND, STAT PREVIEW: मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, शमी और कोहली के पास बड़ा मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जिसमें दोनों ही टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरकर इस सीरीज पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेंगी. इस मैच को सिडनी के सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

एक नजर उन रिकार्ड्स पर, जो मैच के दौरान बन सकते हैं

India Tour of Australia 2020: BCCI announces Team India squads for the Australia tour

1. भारत के पास जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 53वी वनडे जीत का मौका होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के खिलाफ 79वीं जीत का मौका होगा. अगर इसमें से जो टीम भी सबसे आगे निकल जाती हैं वो वनडे मैच के एक कदम आगे निकल जाएगा.

2. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए 150 विकेट लेने वाले 14वें गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए शमी पूरी तरह से कोशिश करेंगे.

3. मोहम्मद शमी अगर इस मैच में फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 फोर विकेट हॉल हासिल करने में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की बराबरी कर लेंगे. शमी के अंदर इतनी काबिलियत है की वो ऐसा कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

4. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अगर इस मैच में अर्धशतक बनाते हैं, तो वह मोहम्मद अजहरुदीन के 58 अर्धशतक की बराबरी कर लेंगे और भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अजहरुदीन के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ जाएंगे.

5. टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज जिन्हें टीम का योर्कर किंग भी कहा जाता है हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की. अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल करते हैं तो वो उमेश यादव के 104 विकेट को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 19वें पायदान पर आ जाएंगे.

6. ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच अगर इस मैच में 17 रन बनाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे. वहीं वो इसके साथ ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी बनेंगे. जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी बात होगी.

Cricket: Aaron Finch breaks International T20 record against Zimbabwe

7. आरोन फिंच अगर इस मैच में 4 चौके लगा देते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 500 चौके भी पूरे कर लेंगे. वैसे भी फिंच को सिंगल मैच से ज्यादा अच्छा बड़ा मैच लगता है. उन्हें उनके बल्ले से ना जाने कितने बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा गया है.

8. ऑस्ट्रेलिया टीम का एक और धाकड़ बल्लेबाज जिसकों हम लोग ग्लेन मैक्सवेल के नाम से जानते हैं. उन्होंने ना जाने अपने नाम कितने रिकॉर्ड किए है. वहीं अगर वो इस मैच में 3 चौके लगाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे.