IPL 2021
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2021 के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है, ऐसे में  इंडियन प्रीमियर लीग की 8 टीमें अपनी-अपनी पलटन के साथ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। लेकिन 14वें सीजन के लिए लगी बोली में फ्रेंचाइजियों ने कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को अपनी-अपनी पलटन में शामिल किया है जो अपने प्रदर्शन से इस बार सुर्खिया बटोर सकते हैं।

वैसे तो हर बार के आईपीएल में युवा खिलाड़ी अपना पदार्पण करते ही हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी भी है जो IPL 2021 में खेलने से पहले ही काफी सुर्खिया बटोर चुके हैं। हम अपने इस लेख में 5 ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो IPL 2021 में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने में कामयाब हो सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहें जानें वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस बार IPL 2021 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए का बेस प्राइस देकर अपनी पलटन में शामिल किया है। 21 साल के अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज ऑलराउंडर हैं।

पिता सचिन तेंदुलकर के बाद आईपीएल नीलामी में बिकने वाले अर्जुन तेंदुलकर पहले पुत्र बने हैं। मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया है,  और इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। पिता-पुत्र की जोड़ी आईपीएल में एक टीम के लिए खेलने वाली पहली जोड़ी बनी है।

अगर हम अर्जुन के हालिया प्रदर्शन की बाद करे तो, उन्होंने हाल ही पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 77 रन की पारी खेली थी और 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई की सीनियर टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने पुदुच्चेरी के खिलाफ भी एक मैच खेला था। दो मैच में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse