2. डेविड वॉर्नर हैदराबाद के खिलाफ बना सकते हैं शतक
साल 2016 में पहली बार फाइनल में आरसीबी को करारी शिकस्त देकर हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) का इस फ्रेंचाइजी से एक अलग ही कनेक्शन रहा है. लेकिन, इस टूर्नामेंट के 14वें सीजन में जिस तरह से उनका इस टीम के साथ नाता टूटा उससे पूरी दुनिया जगजाहिर है.
इस बार उन्होंने मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया था और उनकी काफी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर पर दांव खेला. फ्रेंचाइजी बदलने के साथ ही इस बार वॉर्नर नए जोश और उत्साह के साथ 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उतरेंगे.
पिछले साल लीग में अपनी फॉर्म से जूझ रहे वार्नर इस बार जबरदस्त वापसी कर सकते हैं. इसलिए, अगर वह SRH के खिलाफ शतक बनाते हैं तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी. यह दूसरी संभावनाओं में एक है जो इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) और इसके इतिहास में पहली बार हो सकता है.