3. दिनेश कार्तिक
नए खिलाड़ियों के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से अक्सर दिग्गज खिलाड़ियों पर इसका दबाव बढ़ जाता है और खासकर ऐसे प्लेयर जो कई मैचों में फ्लॉप हो जाते हैं. लगातार फ्लॉप शो के बाद फैंस की नजर में वो आलोचना का पात्र बन जाते हैं और उन्हें टीम से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया जाता है. दुर्भाग्य से इस लिस्ट में ऐसे ही खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी नाम दर्ज है.
दिनेश ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2019 मे खेला था. इस समय वो आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन, भारतीय टीम में उन्हें 2 सालों से जगह नहीं मिल रही है. संन्यास से पहले ही उन्होंने कॉमेंट्री भी शुरू कर दी है. 36 साल के हो चुके कार्तिक ने साल 2022 में संन्यास (Retairment) लेने का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि जिस स्थिति में टीम इंडिया दिख रही है उसमें उनकी वापसी नामुमकिन सी लग रही है.
साल 2004 से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले दिनेश कार्तिक ने आखरी बार भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. टेस्ट में उन्होंने 26 वनडे में 94 और टी20 में 32 मैच खेले हैं.