बिना इंटरनेशनल मैच खेले करोड़पति बन गए यह 5 भारतीय खिलाड़ी, एक ने गोलगप्पे बेच गुजारी थी जिंदगी
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल करोड़ों रूपये की कीमत में अपनी टीम के लिए फ्रेंचाइजी नामी खिलाड़ियों को खरीदती है. बेहतर खिलाड़ी टीम की जीत की गारंटी के तौर पर देखे जाते है लेकिन इस टी2o टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी ऐसे भी देखने को मिलते है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उनका प्रदर्शन घरेलू स्तर पर शानदार रहा है.

घरेलू टूर्नामेंट्स में ताबड़तोड़ रन बनाकर या घातक गेंदबाज़ी के दम पर युवा खिलाड़ी आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी और खींचते है और फिर टीम एक बड़ी भारी भरकम कीमत में उन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर लेती है. ऐसे में आज हम बताने वाले है पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले ही करोड़पति बन गये थे.

1. अब्दुल समद

IPL

भारत के युवा बल्लेबाज़ अब्दुल समद अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बना पाए है. भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अब्दुल घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते है. इसी अच्छे प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें साल 2020 में अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 12 मैच और आईपीएल 2021 में 11 मैच खेले. टीम के लिए औसत प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी प्रतिभा पर भरोसा जताते हुए हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर समद को आईपीएल 15 के लिए टीम के साथ 4 करोड़ की बड़ी रकम के साथ रिटेन किया. आईपीएल 2022 में समद अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और सिर्फ 2 मैच ही खेलने में सफल हुए.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse