आईपीएल 2020
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल 2020 जल्द शुरु होने वाला है। इसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। भले ही क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2020 के लिए लगभग 5 महीनों का इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब इस सीजन के बाद अप्रैल में आईपीएल 2021 भी खेला जाएगा।

6 महीने के भीतर दो आईपीएल सीजन के आयोजन से ना केवल क्रिकेट फैंस का मनोरंजन होगा बल्कि देश के और विदेश के कई खिलाड़ी इन 2 सीजनों में अपने अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर टी20 विश्व कप में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

दरअसल, इस टी20 विश्व कप 2020 को बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया है। अब अगले साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2021 खेला जाएगा। तो क्या आप जानते हैं कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस सीजन में अच्छा करके अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल के जरिए बनाना चाहेंगे टी20 विश्व कप में जगह।

आईपीएल के जरिए टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे ये विदेशी खिलाड़ी

1- टॉम बंटन

आईपीएल 2020

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज टॉम बंटन को आईपीएल 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। मौजूदा वक्त में यदि केकेआर की टीम पर गौर करें, तो बंटन को प्लेइंग इलेवन में यकीनन मौका मिल सकता है।

21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड की टीम में डेब्यू कर लिया है। इंग्लैंड के लिए बंटन ने 6 वनडे और 9 टी20 आई मैच खेले हैं। हालांकि वहां अभी वह अपने बल्ले की धाक नहीं जमा सके हैं। उन्होंने 134 और 205 रन बनाए।

मगर अब टी20 विश्व कप से पहले टॉम बंटन के पास आईपीएल 2020 व 2021 में अच्छा प्रदर्शन कर आगामी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है। घरेलू स्तर पर इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था, जिसके बाद ही उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। अब यदि ये युवा खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा करता है तो यकीनन उन्हें टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse