5 गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में कभी नहीं डाली नो बॉल, एक भारतीय का नाम शामिल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट का हर खिलाड़ी जानता है कि एक नो बॉल की कीमत क्या होती है. क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद नो बॉल पर फ्री हिट मिलने लगी है, जिस पर बल्लेबाज छक्का तक मार सकता है. इसके अलावा आउट हुए किसी बल्लेबाज को जीवनदान भी मिल सकता है.

नो बॉल का मैच के परिणाम पर काफी असर पड़ता है. शायद इसीलिए गेंदबाजों को प्रैक्‍टिस सेशन में लाइन से एक कदम पीछे से बॉलिंग करने की सलाह दी जाती है. खैर क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो विश्‍व के कुछ ऐसे दिग्‍गज गेंदबाज भी हैं जिन्‍होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. हम बात करेंगे ऐसे ही 5 गेंदबाजों की. जिसमे भारत के भी महान खिलाड़ी शामिल हैं.

आइये डालते है, एक नजर ऐसे ही पांच गेंदबाजों के नाम पर :

5. लांस गिब्‍स

5 गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में कभी नहीं डाली नो बॉल, एक भारतीय का नाम शामिल
5 गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में कभी नहीं डाली नो बॉल, एक भारतीय का नाम शामिल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लांस गिब्‍स का नाम इस सूची में शुमार है. विंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकटो का ढेर लगाने वाले लांस गिब्स ने अपने पूरे करियर के दौरान एक भी नो बॉल नहीं डाली.

लांस गिब्स ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टेस्ट औत तीन एकदिवसीय मुकाबलें खेले और इस दौरान 309 टेस्ट तथा दो वनडे विकेट लेने में सफल रहे. लांस गिब्स ने अपने टेस्ट करियर में कुल 27115 गेंद फेंकी और वनडे में 156 लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी नो बॉल नहीं डाली.

टेस्ट क्रिकेट में लांस गिब्स का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 8/38 और एकदिवसीय में 1/12 का रहा. वेस्टइंडीज के लिए गिब्स ने करीब करीब 16 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...