भारत
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोरोना वायरस के कारण इस साल आईपीएल 2020  का आयोजन भारत से बाहर यूएई में आयोजित कराया जा रहा है. इस बार भी हर साल की तरह आईपीएल में विश्व क्रिकेट से कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा ही नही गया.

क्योंकि आईपीएल में खेलने का सपना रखने वाले खिलाड़ियों के लिए कई बार खेलना मुमकिन नहीं होता. शायद आईपीएल को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भी इसलिए ही कहा जाता है. क्योंकि इसमें दुनिया के धाकड़ खिलाड़ी आते हैं, पर कई दिग्गजों को मौका भी नहीं मिलता.

कई खिलाड़ी आए और अपने खेल से दर्शकों का दिल जीता. कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों के साथ यह टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा. कई खिलाड़ी खेल पाएँगे और कुछ ऐसे होंगे जिन्हें इस लीग में खेलने के मौके नहीं मिलेंगे. इस आर्टिकल में विश्व क्रिकेट के 5 दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है. जिन्होंने विश्व क्रिकेट में तो कमल किया. लेकिन आईपीएल में उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला.

5. स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के लिए हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा प्राप्त किया किया है. ब्रॉड इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड हर भारतीय की जुबान तब आये थे जब युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में विश्व टी20 टूर्नामेंट में उनके एक ओवर में 6 छक्के मारे. वह ब्रॉड के करियर की शुरुआत थी, लेकिन तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 56 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और 7 इकोनोमिक दर से 65 विकेट लिए हैं. इंग्लिश गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 और 2012 के आईपीएल सीजन के लिए खरीदा था, लेकिन वह चोटिल के मद्देनजर दोनों मौकों पर टूर्नामेंट से हट गए और फ्रैंचाइज़ी के लिए एक भी मैच नहीं खेला.

इसी कारण उन्हें आईपीएल में अभी तक एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि पिछले छह सालों में उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 नहीं खेला है लेकिन दिग्गज नाम होने के बाद भी उन्हें आईपीएल में कभी खेलने का मौका नहीं मिला.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse