Drunk Cricketer on the Field
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेटर (Cricketer) हमेशा अपनी ऑन-द-फील्ड और ऑफ-द-फील्ड गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेट के इतिहास में अबतक ऐसे कई मौके देखने को लिए हैं जब खिलाड़ियों ने खेल की गरिमा को शर्मसार किया है। किसी भी खिलाड़ी का जीवन अनुशासन के बुलबुले के बीच पनपता है। इस बीच कई ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने इस बुलबुले को तोड़ते हुए अपने करियर को भेंट पर चढ़ा दिया।

इन क्रिकेटर (Cricketer) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुरंत सफलता मिली लेकिन उनकी मानसिक दृढ़ता की कमी के कारण बुरी आदतों का शिकार हो गए। उनमें से कुछ क्रिकेटरो ने शराब का शिकार होने के चलते अपने करियर पर दाग लगा लिया। इस लेख के जरिए आज हम आपको 5 ऐसे क्रिकेटरों (Cricketer) के बारे में बताने वाले हैं, जो मैदान में शराब के नशे में खेलने उतर गए थे।

1. गैरी सोबर्स

Garry Sobers' six sixes in an over – 50 years on

गैरी सोबर्स को सही मायनों में क्रिकेट (Cricketer) के इतिहास का “महानतम ऑलराउंडर” के रूप में माना जाता है। उन्होंने अपने खेल के दिनों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में समान वर्चस्व के साथ कुछ अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। उनके करियर की चौंकाने वाली घटना का लॉर्ड्स में एक इंटरव्यू के दौरान हुआ था, जहां यह पता चला था कि एक मैच था जिसमें सोबर्स शराब के नशे में थे।

गैरी सोबर्स ने खुद स्वीकार किया कि लॉर्ड्स में अपने आखिरी टेस्ट के दौरान वह नशे में थे लेकिन इसी मैच में वे नाबाद 150 रन की पारी खेलने में सफल रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 26 शतकों के साथ 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए। बाएं हाथ का यह गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावशाली था, उसने अपने पूरे करियर में 235 विकेट लिए।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse