cricketer on twitter
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों को चंद घंटों में पॉपुलैरिटी हासिल हो जाती है. आज के दौर में अपने आपको फेमस करना कोई बड़ी समस्या नहीं रही है. किसी की उपलब्धि में और लोकप्रियता में सोशल मीडिया एक भूमिका निभाता आ रहा है. इसमें क्रिकेटर (Cricketer) जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं. जिनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही है. इनके पॉपुलैरिटी का अंदाजा इनके सोशल मीडिया के फॉलोअर्स की संख्या से लगाया जाता है.

ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने-अपने हैंडल का इस्तेमाल प्रचार, ब्रांड एंडोर्समेंट और फैंस के जुड़े रहने के लिए करते हैं. लेकिन, इस बीच कई बार ऐसा भी देखने को मिला है, जब खिलाड़ी ट्विटर पर विवादों के चलते चर्चाओं का हिस्सा बने. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन्हीं 5 घटनाओं का जिक्र करने जा रहे हैं, जब क्रिकेटर्स और उनके चाहने वालों के बीच अजीबोगरीब बातचीत हुई और ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

रविंद्र जडेजा और सारा टेलर

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) और सारा टेलर (sarah taylor)  की, जब दोनों के बीच हुई पर्सनल चैट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल गई थी. ये पूरा मामला साल 2014 का है. इसी साल इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. इस जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने सारा को खेल के बाद कुछ पर्सनल ट्वीट किए थे.

उस दौरान जडेजा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे और सारा को फॉलो भी नहीं करते थे. इसलिए जडेजा के ट्वीट का जवाब इंग्लिश महिला क्रिकेटर (Cricketer) को टैग करते हुए देना पड़ रहा था. सारा ने एक के बाद एक 12 ट्वीट कर दिए थे. जो अचानक से ही चर्चाओं का हिस्सा बन गए थे. हैरानी तो उस ट्वीट को लेकर हुई थी, जिसमें सारा ने सुबह 10 बजे पूल के पास जडेजा से मिलने का फैसला किया था.

सारा ने पहले ट्वीट में लिखा था. आज रात मैं और तुम? अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, अच्छा कल सुबह 10 बजे पूल पर. फिर महिला खिलाड़ी ने लिखा, तुम मुझे फॉलो करो. इस तरह के तमाम ट्वीट सारा ने किया थे. जिसका जवाब जडेजा की ओर से नहीं आया था. महिला क्रिकेटर के इन ट्वीट को आप हमारी खबर में देख सकते हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse