IPL-11 : इस बार यह खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ऑरेंज कैप, विराट और रैना ही नहीं और दो नाम भी हैं चौकाने वाले

आईपीएल के 11वें सीजन के शुरू होने को अब बस कुछ और दिन बचे हैं और एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के लिए महापर्व का आगाज होगा. जैसा की पिछले सालों के आकड़ों पर नजर डाले तो आईपीएल में धमाकेदार रन बरसे हैं और अब एक बार फिर ऐसे ही विस्फोटक पारियां देखने को मिलने वाली हैं. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो इस आईपीएल में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. 

बता दें कि ऑरेंज कैप उन खिलाड़ियों को दी जाती है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और ऐसे में अगर पिछले सीजन पर नजर डालें तो कई खिलाड़ी इसके दावेदार थे. तो 7 अप्रेल से शरू होने जा रहे आईपीएल-11 में भी कई खिलाड़ी प्रबल दावेदार हैं जिनके बल्ले से विस्फोटक पारियां निकलने वाली हैं. इनमे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

 

विराट कोहली 

5 contenders for orange cap in IPL-11

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके साथ ही उनके बल्ले से विराट पारियां निकलती दिखाई दे रही हैं. इस साल विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स के साथ ही खेलते नजर आने वाले हैं. तो ऐसे में कोहली की विराट पारी उनको ऑरेंज कैप की प्रबल दावेदार बनाती है. बता दें कि कोहली ने 2016 में 973 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. इसके साथ ही कोहली इन दिनों अंतरराष्ट्रिय मैचों में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. तो ऐसे में अब यह देखना होगा की कोहली इस सीजन में अपनी विराट पारी से सभी को चौकाते हैं या नही.

डेविड वार्नर 

5 contenders for orange cap in IPL-11

ऑस्ट्रेलियन टीम के दिग्गज खिलाड़ी और धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वार्नर इस बार भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आने वाले हैं. विराट के बाद वार्नर दूसरे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस कैप के दावेदार माने जा रहे हैं और विस्फोटक पारी से अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि डेविड वार्नर को साल 2015 और 17 में यह कैप हासिल हुई है. वहीं 2016 में वार्नर ने 848 रन बनाये थे.

क्रिस गेल 

5 contenders for orange cap in IPL-11

वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी और धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल की बेहतरीन पारियों से तो सभी रूबरू हैं. हालांकि गेल पिछले कई मैचों में उतना बेहतरीन नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब भी वह मैदान में उतरते हैं तो गेंदबाज घबराते हैं. बता दें कि गेल ने 2011 और 12 में ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था. तो वहीं गेल को इस सीजन में पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा है.

अजिंक्य रहाणे 

5 contenders for orange cap in IPL-11

भारतीय टीम के एक और शानदार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी इस बार के आईपीएल सीजन में इस कैप को हासिल करने के दावेदारों में से एक हैं. रहाणे को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रूपए में खरीदा है. तो वहीं साल 2015 में राहाणे इस कैप को हासिल करने के मामले में दूसरे पायेदान पर थे. दरअसल रहाणे 22 रन से इस कैप को हासिल करने पीछे  गए थे. इसके अलावा साल 2012 में दूसरे 13 और 16 में टॉप-10 में शामिल रहे हैं.

सुरेश रैना 

5 contenders for orange cap in IPL-11

सुरेश रैना जो एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपनी शानदार पारी से धमाल मचाने को तैयार हैं. बता दें कि इस सीजन में सुरेश को चेन्नई ने फिर खरीदा है और वह बार फिर धोनी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार हैं. पिछले सीजन की बात करें तो रैना सभी 10 सीजंस में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आये हैं.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...