5 गेंदबाज जिन्होंने टी20आई फ़ॉर्मेट के एक ओवर में लुटाये सबसे ज्यादा रन, दो भारतीय लिस्ट में शामिल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

टी20 आई क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप है. जिसमें बल्लेबाज हर समय बड़े शॉट जड़ने की ताक में रहता है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है की मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा गेंदबाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हर मैच में आपने देखा होगा कि मैदान की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बनाई जाती है. ताकि वो आसानी से बल्लेबाजी कर सकें जिससे दर्शक खूब मनोरंजित हो सकें.

हालाँकि टी20 फॉर्मेट के आने से पहले गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर खूब हावी होते थे लेकिन टी20 फॉर्मेट के आने से से तो गेंदबाजों की परेशानियों में और भी इजाफा हो गया है. अब बल्लेबाज पहले की तरह क्रीज पर टिकने की बजाय पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की ताक में रहते हैं. इसी वजह से गेंदबाज चाहे जितने मर्जी प्रयास कर ले. लेकिन इस फॉर्मेट में बिना रन खर्च किये वो अपना स्पैल खत्म नहीं कर पाता.

इस फॉर्मेट में विश्व के अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी केवल डॉट गेंद डालने की फ़िराक में रहते हैं. लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होता. वहीं टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज भी रहे है. जिन्होनें इस फॉर्मेट में अपने एक ही ओवर में पूरे स्पैल जितने रन लुटाये हैं. आज के इस विशेष लेख में हम ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होनें टी20 आई में अपने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च किये हैं.

5. वेन पर्नेल

5 गेंदबाज जिन्होंने टी20आई फ़ॉर्मेट के एक ओवर में लुटाये सबसे ज्यादा रन, दो भारतीय लिस्ट में शामिल

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल हमारी इस सूचीं में 5वें स्थान पर हैं. दरअसल  सितम्बर 2012 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. जिसमें बारिश के खलल पड़ने से इस मुकाबले को 11-11 ओवरों का कर दिया गया था.

मैच के दौरान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में 118/5 रन बनाये थे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वेन पर्नेल को टारगेट करते हुए उनके स्पैल के दूसरे ओवर (6,6,2,नो बोल+1,4+नो बॉल, 4,6,2) में कुलमिलाकर 32 रन बटोरे थे. इस मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया था.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse