दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, नंबर-1 पर है चौंकाने वाला नाम
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES - OCTOBER 18: Ishan Kishan of India celebrates their half century with team mate Virat Kohli during the India and England warm Up Match prior to the ICC Men's T20 World Cup at on October 18, 2021 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

4. शिखर धवन – 233 रन

Shikhar Dhawan Complete 6500 run in ODI

लिस्ट में चौथे नंबर पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम आता है जिन्होंने 7 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 233 रन बनाए है. टी20 टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने 7 मैचों की 7 पारियों में 33.28 की औसत से 233 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.21 का रहा है. उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है. उनका साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ अधिकतम स्कोर 72 रन का है जो उनके बल्ले से साल 2018 में निकले थे.

3. विराट कोहली – 254 रन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, नंबर-1 पर है चौंकाने वाला नाम

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नंबर तीन पर आता है. कोहली आगामी टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा है. कोहली के नाम 10 मैचों की 9 पारियो में 36.28 की औसत से 254 रन दर्ज है. कोहली ने 2 अर्धशतक भी  लगाये है. जिसमें उनका हाई स्कोर 72* रन नाबाद है जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड 2014 के दौरान खेली थी. कोहली ने प्रोटियाज़ के खिलाफ 17 चौके और 9 छक्के भी लगाये है.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse