टीम इंडिया के चार खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में कमाया नाम लेकिन टेस्ट में हुए फ्लॉप
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

~ आशीष नेहरा

टीम इंडिया के चार खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में कमाया नाम लेकिन टेस्ट में हुए फ्लॉप
image by : getty images

टीम इंडिया के अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम भी इस सूची में शुमार है. अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान आशीष नेहरा इंजरी से काफी परेशान रहे. 41 वर्षीय आशीष नेहरा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज सन 1999 में श्रीलंका के विरुद्ध किया और अंतिम टेस्ट साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेला.

भारत के लिए आशीष नेहरा को केवल 17 टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिला और वह 42.41 की औसत के साथ 44 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान नेहरा जी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/72 का देखने को मिला.

वहीं वनडे क्रिकेट में आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के लिए 120 एकदिवसीय और 27 टी20 मैच खेले और इस दौरान उनके खाते में 157 वनडे और 34 ट्वेंटी-20 विकेट आई. आशीष नेहरा ने लगातार हो रही इंजरी और खराब फिटनेस के चलते साल 2017 ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...