dhoni and raina
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. विराट कोहली (47 पारी)

virat kohli

Indian कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। इस भारतीय खिलाड़ी ने बिना डक का सामना किए लगातार 47 अंतरराष्ट्रीय T20 पारियां खेली हैं। अपने अब तक के T20 करियर में वर्तमान भारतीय कप्तान ने 84 पारियों में केवल तीन डक का सामना किया है। जून 2010 में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के बाद कोहली को अगली 47 टी20 पारियों में कभी भी डक का सामना नहीं करना पड़ा। आपको बता दें कि उनके अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में उनका पहला डक अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में आया था जो उनकी 48वीं पारी थी।

2. शिखर धवन (61 पारी)

shikhar dhawan india

Team India के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर मौजूद हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में अब तक केवल 2 बार शून्य पर आउट हुआ है। धवन ने भारत के लिए 68 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 पारियों में बल्लेबाजी की है। जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 पदार्पण करने के बाद धवन को मार्च 2014 में अपनी चौथी टी20ई पारी में डक का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह अगले 61 टी20ई मैचों में लगातार एक रन बनाए बिना कभी आउट नहीं हुए।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse