2. ऋषि धवन
आईपीएल (IPL) में अपने 26 मैचों में 18 विकेट ले चुके ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वो 3 साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। इस दौरान उनकी गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था।
इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में 2016 में जिम्बाम्बे के खिलाफ अपना पहला और इकलौता अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। उनके इस प्रदर्शन के बाद से टीम में दोबारा शामिल नहीं किया गया। लेकिन, सिर्फ एक मैच से ही खिलाड़ी का आंकलन नहीं किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।