2- इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसके घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस वक्त टीम के पास 412 अंक हैं, जिसके साथ टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।
अब इंग्लैंड को भारत दौरे पर आना है। जहां, दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में यदि इंग्लैंड की टीम भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप करती है या हराने 3-0 या 4-0 से हराने में कामयाब होती है, तो उसके लिए फाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल जाएंगे।
मगर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की भारत को उसके घर पर हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है। लेकिन अगर इंग्लैंड को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय करना है, तो यकीनन उसे भारत को हराना पड़ेगा, यदि वह ऐसा करने में कामयाब होती है, तो उसका सामना फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ होगा। वरना वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगी।