वर्ल्डकप 2019 से पहले अम्बाती रायडू को लेकर कोहली अपनी बात से मुकरे
अम्बाती रायडू ने जब घरेलू क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था, तो उन्हें देखकर बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितों ने भविष्यवाणी की थी कि वो भारतीय टीम के अगली पीढ़ी के सितारे होंगे। रायडु ने अपनी काबिलियत के दम पर प्रदर्शन करके भी दिखाया था।
रायडु ने अपने पूरे करियर में 55 वनडे मुकाबले खेलें, जिसमें उन्होंने 47.06 की लाजवाब औसत के दम पर 1694 रन बनाएं, इसमें रायडु ने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी जमाएं। कप्तान विराट कोहली ने रायडु के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर साल 2019 के वर्ल्डकप से पहले घोषणा कर दी थी की वर्ल्ड कप के लिए रायडु हमारे पहली पसंद के टॉप ओर्डर बल्लेबाज होंगे।
हालांकि जब वर्ल्डकप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ तो उसमें अम्बाती रायडु का नाम नदारद ही दिखाई दिया था। बाद में अम्बाती रायडु कोहली के आश्वासन वाले बयान से इतने नाराज हुए कि उन्होंने क्रिकेट को अलविद कह दिया।