3 players whose place is not made in the team, they are sitting as the captain of their country
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. केन विलियम्सन

इन 3 खिलाडियों की वैसे तो टीम में भी नहीं बनती जगह, लेकिन उन्हें बना रखा है टीम का कप्तान

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है केन विलियम्सन का. केन साल 2012 से न्यूज़ीलैंड के नियमित कप्तान है. लम्बे समय से कप्तानी (Captain) कर रहे केन विलियम्सन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. 59 टी20 मैचों में से 30 में जीत के साथ वो सबसे सफल कप्तानों में से एक है. लेकिन अब केन का बल्ला लम्बे समय से खामोश ही नज़र आ रहा है. उनकाहालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

साल 2022 में उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 294 रन निकले है. विलियम्सन के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो साल 2021 में उन्होंने सिर्फ 693 रन, साल 2020 में 757 रन और 2019 में 1543 रन बनाए थे. गिरते प्रदर्शन से साफ़ हो जाता है की विलियम्सन का प्रदर्शन कप्तानी के ख़राब हुआ है. ऐसे में कई आलोचकों का मानना है की केन विलियम्सन को कुछ समय का ब्रेक लेते हुए टीम से खुद को ड्राप कर लेना चाहिए.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse