3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए आने वाले हैं नजर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोरोना वायरस के कारण कई क्रिकेट खेलने वाले देशों का घरेलू क्रिकेट प्रभावित नजर आया. जिस लिस्ट में भारतीय टीम का नाम भी शामिल है. इस बार रणजी ट्रॉफी और विजय हजार ट्रॉफी नहीं खेली जा सकी. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेले जाने की तैयारी चल रही है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट है. जहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं.

इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के 3 दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेला हैं. अब वो घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदेश का नाम बढ़ाना चाहते हैं.

1. सुरेश रैना

suresh raina

मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अपने संन्यास की घोषणा कर दी. हालाँकि उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2020 से भी अपना नाम वापस ले लिया था.

सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैच, 226 एकदिवसीय मैच और 78 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमशः 768, 5615 और 1604 रन बनाये हैं. आईपीएल में भी उन्होंने 193 मैच खेलकर 5368 रन बनाये हैं.

रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जहाँ पर वो युवा प्रियम गर्ग के कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जहाँ पर वो आईपीएल 2021 के लिए अपनी तैयारी करते हुए नजर आने वाले हैं. जहाँ पर वो चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse