cricket
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Cricket को भारत में धर्म की तरह पूजा जाता है। भारतीय टीम के फैन्स उन्हें एक पल देखने के लिए भी मैदान के अंदर और बाहर जमावड़ा लगा देते हैं। यह भारतीय खिलाड़ियों के खेल और प्रदर्शन का ही नतीजा है कि छोटे शहर से लेकर बड़े शहर तक क्रिकेट फैन्स मिल जाते हैं। भारत में हर राज्य में अलग-अलग शहरों में क्रिकेट स्टेडियम हैं। कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिनमें तीन या उससे ज्यादा स्टेडियम हैं। महाराष्ट्र और गुजरात का नाम इनमें प्रमुखता से लिया जा सकता है।

 कई नए शहरों में भी Cricket स्टेडियम बने हैं और उनमें देहरादून और लखनऊ का नाम भी शामिल है। नागपुर का विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड भी नया बना है। जहां अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू हो चुके हैं। इन सबके बीच कई स्टेडियम ऐसे हैं जहां सालों से मैच ही नहीं हुए। दूसरे शब्दों में कहें तो उन स्टेडियमों को भुला दिया गया है। आज इनमें से उन चुनिन्दा स्टेडियमों के बारे में जानेंगे जहां दस वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी मैच नहीं हुआ।

इन क्रिकेट स्टेडियमों में सालों से नहीं हुए कोई अंतरराष्ट्रीय Cricket मैच

1. कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर

Captain_Roop_Singh_Stadium_Building_Gwalior_-cricket

ग्वालियर का कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम वही मैदान है, जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विश्व Cricket का पहला दोहरा शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मैच 2010 में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने 153 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद से इस स्टेडियम पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया। इस स्टेडियम की जगह अब इंदौर में मैच होने लगे हैं। जिस कारण इस शानदार स्टेडियम की अनदेखी की जाने लगी है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse