Clive Lloyd icc
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट की दुनिया में हमेशा से ही बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी टीम की अगुआई करते हुए सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। क्लाइव लॉयड, इमरान खान, कपिल देव, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी सभी की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है, क्योंकि इनकी कप्तानी में टीम ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। वैसे भी एक कप्तान के तौर पर टीम को लगातार जीत दिलाना कोई आसान बात नहीं है।

इन कप्तान खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि असंभव कुछ भी नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर बात ICC टूर्नामेंट्स की करें तो अगर कीड़ी कप्तान की अगुआई में टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह सम्मान की बात होती थी। साथ ही आपको बता दें कि विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे कप्तान भी हुए हैं, जिन्होंने लगातार तीन ICC टूर्नामेंट में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे।

इन तीन कप्तानों ने लगातार तीन ICC टूर्नामेंट्स में पहुंचाया

1. क्लाइव लॉयड

Clive Lloyd icc events

क्रिकेट की दुनिया में 80 का दशक वेस्टइंडीज के नाम था। उस दौर में कैरीबियाई टीम की तूती बोलती थी। बता दें कि उस वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड थे। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने एक दिवसीय विश्व कप इतिहास के पहले दोनों ही संस्करण जीते और फिर तीसरे के फाइनल में भी पहुंचे।

क्लाइव लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम ने पहला एक दिवसीय वर्ल्ड कप 1975 में जीता था। फिर 1979 वर्ल्ड कप में भी उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज चैंपियन बनी। इसके बाद क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज 1983 विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची लेकिन यहां उन्हें कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने उसे मात दे दिया। इसी के साथ लॉयड लगातार तीन ICC टूर्नामेंट के फाइनल खेलने वाले पहले कप्तान बने।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse