bhuvi
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट शुरुआत से ही आंकड़ो का खेल रहा है, इसमें रोज नये रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. टेस्ट, क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप होने की वजह से आज के युवाओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाता है, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी क्रिकेट में बने हैं, जो वाकई काफी दिलचस्प हैं. टेस्ट क्रिकेट में सहवाग जैसे ओपनर की Triple Century हो या ब्रायन लारा के 400 रन.

इसके अलावा अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इसमें हमेशा दबदबा गेंदबाजों का रहता है. 5 दिन तक गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रह कर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं, अगर हम भारत की बात करें तो भारत की तरफ से अब तक अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी जैसे दिग्गज गेंदबाज टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो भविष्य में Century लगा सकते हैं.

ये 3 गेंदबाज लगा सकते हैं Century

1. टिम साउथी (न्यूजीलैंड)

tim Century

 

इस सूची में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी का आता है. टिम साउथी उन गेंदबाजों में से हो सकते हैं जो आने वाले समय में जरुर टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेल सकते हैं. इसकी एकमात्र वजह उनका अच्छा बल्लेबाज होना ही है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा छक्के लगाने वाले टिम साउथी ने कीवी टीम के लिए अभी तक कुल 78 मैच खेले हैं.

इन मैचों में उनके बल्ले से 17.15 की औसत के साथ कुल 1993 रन आये हैं. टेस्ट की 110 पारियों में टिम पांच बार 50+ का स्कोर भी लगा चुके हैं. दरअसल साउथी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक Century लगाने का पहले से अनुभव है. ऐसे में माना जा सकता है कि टिम साउथी के बल्ले से जरुर आने वाले समय में Century निकल सकती है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse