IPL 2023:16 करोड़ी बेन स्टोक्स फेरेंगे एमएस धोनी के अरमानों पर पानी, ऑक्शन के बाद इन 3 कारणों से हुआ साबित
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मिली ऑक्शन में बड़ी बोली लगाते हुए 16.25 करोड़ में खरीद लिया. जबकि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था. वह चेन्नई के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. बता दें कि उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी.

लेकिन अंत में उन्हें सीएसके खुद की टीम में शामिल करने में कामयाब रही. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के 16 करोड़ पर बेन स्टोक्स पानी भी फेर सकते हैं. इसके पीछे कई बड़े कारण हैं, जो एमएस धोनी के अरमानों को मटियामेट कर सकते हैं. हम अपनी रिपोर्ट में ऐसे तीन वजहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं.

गेंदबाजी इकोनॉमी रेट रहा है बेहद खराब

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बल्ले से रन बनाने के साथ गेंदबाजी कराने का भी हुनर रखते हैं. लेकिन उनकी खराब गेंदबाजी और महंगा इकॉनमी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. हम अगर उनके आईपीएल गेंदबाजी करियर पर नजर डाले तो 43 मैचों में मात्र 28 विकेट लिए हैं. जो प्रति मैच 1 विकेट से भी आधे कम है.

आईपीएल में कंसूज गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. जैसे चेन्नई के ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर काफी किफायती गेंदबाजी करते थे और अंत में धोनी को विकेट भी चटका कर देतें थे. ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर भरोसा करना सीएसके की बड़ी भूल होगी. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए लगभग 9 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. भारत में भी उनका बॉलिंग रिकॉर्ड कोई खास नहीं है. 14 मैच में 9 विकेट लेकर 9 की इकॉनमी रन बनवाए हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...