2. इरफान पठान
इस लिस्ट में दूसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का आता है जो ये कारनामा कर चुके हैं. साल 2006 में उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ये इतिहास रचा था. कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहला ओवर फेंकने के लिए द्रविड़ ने इरफान पठान को गेंद सौंपी.
पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर इरफान ने द्रविड़ के हाथों सलमान बट्ट (Salman Butt) को कैच आउट कराया. इसके बाद यूनिस खान (Younis Khan) एलबीडब्ल्यू आउट का शिकार हुए और आखिरी गेंद पर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) बुरी तरह से बोल्ड होकर पवेलियन चलते बने.
ये हैट्रिक (Hat trick) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आखिरी पहले ओवर में होने वाली हैट्रिक थी. अभी तक इस रिकॉर्ड के पास कोई गेंदबाज नहीं पहुंच सका है. इरफान ने पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके बाद भी मुकाबले को टीम इंडिया ने गंवा दिया था.