एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने मात्र 2 गेंद खेल ही बना डाले 21 रन, 14 साल से अब तक नहीं टुटा यह रिकॉर्ड

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल ऐसे ही नहीं कहा जाता है. इस खेल में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनते-बिगड़े हैं जिसके बारे में कोई सोच तक नहीं सकता. अब आपने कभी सोचा होगा कि दो गेंद में 21 रन बन सकते हैं? नहीं न, लेकिन ऐसा हुआ है. जान तक हैरानी तब और होगी जब आपको पता चलेगा कि यह अनोखा कारनामा भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ कर दिखाया है.
एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने मात्र 2 गेंद खेल ही बना डाले 21 रन, 14 साल से अब तक नहीं टुटा यह रिकॉर्ड
दरअसल भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 13 मार्च 2004 को बनाया था इस मैच में सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नवेद उल हसन की मार मार कर बखिया उधेड़ दी थी. इनके ही ओवर में सहवाग ने 2 गेंदों पर 21 रन का अनोखा रिकार्ड बनाया था.

इस तरह बने 2 गेंदों पर 21 रन

दरअसल पाकिस्तान की तरफ से 11वां ओवर राणा नावेद उल हसन डालने आए. इस ओवर की पहली गेंद नो बॉल थी और सहवाग ने इसको चौक का जड़ दिया अगली गेंद भी नो बॉल थी और सहवाग ने उस पर भी चौका जड़ दिया. इस तरह से सहवाग ने बिना कोई गेंद के 10 रन बना लिए. अगली गेंद फिर से नो बॉल थी अब भारतीय टीम के खाते में बिना कोई गेंद के 11 रन आ चुके थे.
एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने मात्र 2 गेंद खेल ही बना डाले 21 रन, 14 साल से अब तक नहीं टुटा यह रिकॉर्ड
अगली गेंद राणा नावेद डॉट बॉल डाल दी अब भारतीय टीम के खाते में 1 गेंद में 11 रन बन चुके थे. अगली गेंद फिर से नो बॉल थी और सहवाग ने फिर से गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर पहुंचा दिया. अब भारतीय टीम के खाते में 1 गेंद पर 16 रन बन चुके थे अगली गेंद फिर से नो बॉल थी और इस पर कोई रन नहीं बना. राणा नावेद के इस ओवर की मात्र 1 गेंद फेंकी गई थी और सहवाग ने उसपे 17 रन बना दिए थे। अगली गेंद पर सहवाग ने चौका जड़ दिया.

इस तरह से वीरेंद्र सहवाग ने राणा नावेद उल हसन की 2 लीगल डिलीवरी खेलकर 21 रन बना दिए। बता दें कि राणा नावेद उल हसन ने इस ओवर में कुल 5 नो बॉल फेंकी थी. राणा नावेद को इस ओवर में कुल 11 गेंदे करनी पड़ी. इस तरह वीरेंद्र सहवाग ने मात्र 2 गेंदों में 21 रन ठोक कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,