ये है वो 10 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप, चार भारतीय शामिल
Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse

वर्षो से क्रिकेट को ‘द जेंटलमैन गेम’ के नाम से जाना जाता है, पर पिछले कुछ समय से फिक्सिंग शब्द ने क्रिकेट पर धब्बा लगा दिया है. जैसे ही फिक्सिंग शब्द सुनते है वैसे ही दिमाग सीधे क्रिकेट पर जा अटकता है. स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को दोषी ठहराया जाना क्रिकेट-प्रेमियों और क्रिकेट समुदाय के लिए एक झटका है.

समय के साथ साथ मैच फिक्सिंग के आरोपों ने खेल की भावना को शर्मसार किया. क्रिकेट के इतिहास में, ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैच फिक्सिंग के लिए क्रिकेट के खेल से प्रतिबंधित किया गया है.

आज हम आपको बताते है ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते है, जिनका नाम फिक्सिंग में आया:

1. हैंसी क्रोंजे हुए स्पॉट फिक्सिंग का शिकार 

ये है वो 10 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप, चार भारतीय शामिल

हैंसी क्रोंजे दक्षिण अफ्रीका का वह खिलाड़ी है जिसकी गेंद का सामना करने पर सचिन तेंदुलकर को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. उन पर अप्रैल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के अन्य क्रिकेटरों, हर्शल गिब्स, निकी बोएजे और पीटर स्टायरडम के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था.

हालाकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों के ऊपर लगाए गए सभी आरोपों के संबंध में इनकार किया गया था. इसके 3 दिन बाद ही क्रोंजे ने अपना गुनाह स्वीकार किया और उनको कप्तान के रूप में बर्खास्त कर दिया गया था.

उन्होंने सट्टेबाजों के साथ अपने व्यवहार के बारे मे सबको बता कर चौका दिया था. क्रोंजे को 11 अक्टूबर को जीवनभर के लिए क्रिकेट खेलने या कोचिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लगभग 2 वर्षों के बाद, 32 वर्ष की उम्र के क्रोनजे की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिससे उनके दो पायलट भी मारे गए थे.

Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse