आईपीएल 2020 के खत्म होने बाद खबरे आ रही थी की आईपीएल के आगामी सीजन 8 की जगह 10 टीम आईपीएल में खेलती नजर आ सकती है। लेकिन जब आज बीसीसीआई की मीटिंग हुई तो यह निर्णय लिया गया की साल 2021 से नहीं बल्कि साल 2022 से 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा होंगी।
साल 2022 से आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गुरुवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 89वीं एनुअल जनरल मीटिंग में IPL के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि 2021 में टूर्नामेंट में पहले की तरह 8 टीमें ही खेलेंगी, लेकिन 2022 में दो टीमें और शामिल की जाएंगी।
आईपीएल 2021 से 10 टीमों को इसलिए नहीं जोड़ा जा रहा है क्योंकि 10 टीम के आने के बाद टूर्नामेंट लंबा हो जाएगा। 8 टीमों के बीच आईपीएल में कुल 60 मुकाबले खेले जाते है। 10 टीम के आने के बाद उम्मीद है की मैचों की संख्या लगभग 96 हो सकती है।
इस वजह से 2021 में खेलेंगी 8 टीमें
आईपीएल 2021 में इस वजह से 10 टीमें नहीं खेलेंगी, क्योंकि जब 8 टीम होती है तो आईपीएल में 60 मैच करवाने होते है। रिपोर्ट आ रही है की 10 टीम के आ जाने के बाद मैचों की संख्या बढ़कर 96 हो जाएगी। ऐसे में लगभग 2 से 2.5 महीने का समय इस टूर्नामेंट में निकल जाएगा।
वहीं फिलहाल आईपीएल के प्रसारण के राइट भी स्टार स्पोर्ट्स के पास है। बीसीसीआई ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक सीजन के 60 मैचों के कॉन्ट्रेक्ट को साइन किया है। ऐसे में जब 10 टीम होगी और मैचों की संख्या अधिक होगी तो ब्रॉडकास्टर को और ज्यादा पैसे बीसीसीआई को देने होंगे।
यह 2 टीमें आईपीएल में हो सकती है शामिल
आईपीएल 2022 में आने वाली टीमें में एक टीम अहमदाबाद से आ सकती है। वही दूसरे टीम के पुणे से आने की उम्मीद है। इससे पहले पुणे से दो टीमें आईपीएल में खेल चुकी है। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट और पुणे वॉरियर्स दो टीमें आईपीएल में खेल चुकी है।
वहीं दूसरी टीम अहमदाबाद की हो सकती है, हालांकि अभी दोनों टीम के मालिक कौन होगा यह तय नहीं है। खबरे आ रही है की आईपीएल में आने वाली टीमों के लिए अदाणी ग्रुप और गोयनका ग्रुप दोनों ने ही इस फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।