अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास 1877 का है जब पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. ये ऐसा साल था जब कई नई टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट (International Team) का हिस्सा बनीं. इसके बाद क्रिकेट के कई प्रारूप भी सामने आए. मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन प्रारूप हैं जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट हैं.
यदि हम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में कुल 2449 मैच खेले गए हैं. इसमें 12 देश ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम 1 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला है. वहीं पहला वनडे जनवरी 1971 में खेला गया था. उसके बाद लेकर अब तक कुल 4350 मैच खेले जा चुके हैं.
इसके साथ ही T20I पर एक नजर डालें तो पहला मैच फरवरी 2005 में खेला गया था और तब से लेकर अब तक कुल 1455 T20I मैच खेले जा चुके हैं. इसमें 100 से ज्यादा देश की राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रहा है. इनमें से कम से कम 16 टीमें नियमित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईसीसी टूर्नामेंट खेलती हैं. इनमें से कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने एक दशक पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो 50 या 100 से ज्यादा सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रही हैं. इन टीमों ने सभी प्रारूपों में बहुत से मुकाबले खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया है जिसे पार पाना मुश्किल है. इस खास आर्टिकल में हम ऐसी 10 अंतरराष्ट्रीय टीमों (International Team) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
10. बांग्लादेश क्रिकेट टीम
इस लिस्ट में 10वें नंबर पर नाम आता है बांग्लादेश क्रिकेट टीम का, जो एशियाई देशों में शामिल है. इस टीम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Team) के तीनों प्रारूपों में 3,25,388 रन बनाए हैं.
इस टीम ने तीनों फॉर्मेट में कुल 639 मैच खेले हैं. 128 टेस्ट मुकाबले में 1,26,809 रन बनाए हैं. वहीं कुल 388 वनडे मैच में बांग्लादेश टीम का स्कोर 1,63,741 रन है. जबकि कुल 123 T20I मैचों में उनके खाते में 32,838 रन हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ये आंकडे़ सिर्फ 29/01/2022 डेट तक के हैं.