अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले 10 गेंदबाज, सूची में एक भी भारतीय नहीं शामिल
Prev1 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse

मौजूदा समय में कई तेज गेंदबाज (Bawler) हैं. जिन्होंने अपनी गति से सभी को बहुत परेशान किया है. गति एक ऐसा अस्त्र है जिससे गेंदबाज खुद को और बेहतर करने के लिए प्रयोग करता है. यदि एक तेज गेंदबाज के पास ज्यादा गति हो तो उसे पिच से मदद ना मिलने की स्थिति में भी वो बल्लेबाजो को परेशानी में डाल सकता है. जैसा कि मौजूदा समय में जोफ्रा आर्चर और कगिसो राबाडा के साथ देखने को मिलता है.

आज हम आपको ऐसे तेज गेंदबाजो के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके पास गति की कोई कमी नहीं थी. वो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने में सफल हुए और अपनी टीम को भी गति का पूरा फायदा उठाया. इस लिस्ट में कुछ नाम बहुत चौकाने वाले भी शामिल हैं.

ये 10 Bawler शामिल हैं इस लिस्ट में

10. शेन बांड

shane bond bawler

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड को उनकी गति के लिए भी जाना जाता था. इस खिलाड़ी ने अपनी गति से सभी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया है. इस तेज गेंदबाज ने 2003 के विश्व कप में 156.6 kmph की गति से गेंद डाली थी.

शेन बांड से अपने पूरे करियर में न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट मैच में 22.09 की औसत से 87 विकेट चटकाए. 82 एकदिवसीय मैच में बांड ने 20.88 की औसत से 147 विकेट चटकाए. टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 20 मैच में खेलकर 21.72 की औसत के साथ 25 विकेट चटकाए अपने नाम किए हैं.

Prev1 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse