2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए अभी तक 43 T20 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी की है। वैसे बता दें कि रिजवान ने टीम के लिए इन मैचों में 129.09 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1065 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व 8 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि मोहम्मद ने इस दौरान विकेट के पीछे से 20 चौके व 6 स्टम्पिंग भी किए हैं।
3. विराट कोहली (कप्तान, भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्वक्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन (3159 रन) बनाए हैं। साथ ही इस दौरान सबसे ज्यादा 28 बार 50+ का स्कोर भी किया है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने सभी अन्य टीमों से कई टी 20 सीरीज जीती हैं। अब उनकी अगुआई में भारतीय टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।